H

CG NEWS : बीएसएफ ने फिर पेश की सेवा की मिसाल, बाइक दुर्घटना में चोटिल 2 युवकों का समय पर इलाज कर बचाई जान...

By: Shivani Hasti | Created At: 25 October 2023 10:36 AM


banner
CG NEWS : बीएसएफ पोस्ट-भुस्की,178 बीएन बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में भी बखूबी साथ निभा रही है। इसी क्रम में कांकेर जिले में तैनात बीएसएफ की 178 बीएन बटालियन ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए बाइक दुर्घटना में चोटिल एक 2 युवकों का समय पर इलाज कर जान बचाई है। बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि यह घटना 178वीं बीएन बटालियन के सीमा क्षेत्र में आने वाले भुस्की गांव की है, जब नरसू राम जाड़े उम्र- 25 वर्ष थाना- प्रतापपुर, जिला-कांकेर और सरकू राम कावाची (उम्र 18 वर्ष) गांव-मंडगांव, थाना- बड़गांव जिला-कांकेर (छ.ग.) का बाइक फिसलने से एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में दोनो युवको को गहरी चोट लग गई थीं। किसी नागरिक ने इस घटना की जानकारी सीओबी भुस्की को दी। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने बिना देर किए जवानों के साथ एक नर्सिंग सहायक को दुर्घटना स्थल पर भेज दिया और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार प्रदान किया जिससे उसकी जान बच गई। बीएसएफ अपने कार्य को बखूबी निभाने के साथ ही सामाजिक दायित्व को भी बखूबी निभाती आई है। बीएसएफ का यह कार्य समाज के किए एक आदर्श है। जिसकी चर्चा सभी जगह हो रही है।

संवाददाता दिनेश नथानी, जिला कांकेर

Read More: CG NEWS : सावित्री मनोज मंडावी ने डोर टू डोर संपर्क कर ग्रामीणों से हुई रूबरू.....