H

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला, कहा - शहजादे इस बार ‘शह और मात’ देने का काम करेंगे

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 28 May 2024 01:40 PM


पीएम मोदी अपनी चुनावी रैलियां में लगातार राहुल गांधी को शहजादा कहकर संबोधित करते रहे हैं। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने इसी शहजादे शब्द का प्रयोग यूपी में अखिलेश यादव और बिहार में तेजस्वी यादव के लिए भी किया है।

bannerAds Img
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज एक जनसभा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘शहजादे’ शब्द को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और यह तक कह दिया कि ये शहजादे ही अब उन्हें ‘शह और मात’ देने जा रहे हैं।

पीएम मोदी राहुल गांधी को शहजादा कहकर संबोधित करते रहे हैं

आपको बता दें कि, पीएम मोदी अपनी चुनावी रैलियां में लगातार राहुल गांधी को शहजादा कहकर संबोधित करते रहे हैं। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने इसी शहजादे शब्द का प्रयोग यूपी में अखिलेश यादव और बिहार में तेजस्वी यादव के लिए भी किया है। इस शब्द के जरिए पीएम मोदी दोनों ही राज्यों की मुख्य विपक्षी पार्टियों पर वंशवादी होने का टैग लगाते रहे हैं, लेकिन अब अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को शह और मात देने की चुनौती दी है।

अखिलेश ने की शह और मात की बात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने काशी में साझा रैली की थी। इस रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, जो लोग घबराए हुए हैं, वह हमें शहजादा बोल रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि, जो लोग हमें शहजादा बोल रहे हैं, वह यह सुन लें कि, इस बार दोनों शहजादे न केवल शह देने जा रहे हैं, बल्कि इस बार मात भी देने का काम करेंगे।

वाराणसी की सीट बीजेपी हारने जा रहे हैं

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने इस संबोधन में आगे कहा कि, अभी तक मैं उत्तर प्रदेश में एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर इंडी गठबंधन की जीत का दावा कर रहा था, लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि, जहां भारतीय जनता पार्टी के लोग क्योटो को अपनी सीट मान रहे थे ये भी सीट वो हारने जा रहे हैं।