H

आचार संहिता में चेकिंग के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रत्न की तस्करी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

By: Richa Gupta | Created At: 26 March 2024 05:19 AM


GRP और RPF को मिली बड़ी सफलता। आचार संहिता में चेकिंग के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई। अवैध रूप से नग की तस्करी करने वाला तस्कर जीआरपी पुलिस के हत्थे। ट्रेन के जरिए लाई गई थी 20 लाख से अधिक रत्न की अवैध खेप।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के भोपाल में आचार संहिता में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ट्रेन से लाई गई 20 लाख से ज्यादा रत्न की अवैध खेप को GRP और RPF की टीम ने पकड़ा है। अवैध रूप से नग की तस्करी करने वाले तस्कर को भी जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोई सही जानकारी नहीं दे पाया

मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से विशाल लोधी नामक युवक को अवैध रत्न के साथ जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी रत्न के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पाया। आरोपी ने खुद को श्री रतन ज्वेलर्स भोपाल का सेल्समेन बताया। वहीं श्री रतन ज्वेलर्स भी रत्न के बिल दिखा नहीं पाया। हीरा, गोमेद, पन्ना,पुखराज, लहसुनिया सहित अन्य कीमती रत्न जब्त कर जीआरपी पुलिस रत्न तस्कर आरोपी के जांच में जुट गई है।