H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

Asaduddin Owaisi का केंद्र पर निशाना- 'क्रिकेट मैच से पहले राजौरी में गोलियों का खेल खत्म हो'

By: payal trivedi | Created At: 16 September 2023 05:52 PM


जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)ने केंद्र सरकार को घेरा है।

banner
Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)ने केंद्र सरकार को घेरा है। एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ ने शनिवार (16 सितंबर) को कहा कि अनंतनाग, राजौरी में हमारे जवानों की जिंदगियों के साथ खेल खेला जा रहा है और सरकार खामोश है।

कश्मीरी पंडितों को लेकर कही ये बात

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, "कश्मीरी पंडितों, भारतीय सैनिकों के साथ राजौरी में गोलियों का क्रिकेट मैच हो रहा है और हमारे लोग मारे जा रहे हैं। क्रिकेट मैच से पहले इस खेल को खत्म करने की जरूरत है। अगर आप (बीजेपी) सत्ता में नहीं होते तो क्या बोलते? आप (बीजेपी) सत्ता में हैं पहले ये गोलियों का खेल खत्म कीजिए।"

"पीएम मोदी उदासीन क्यों हो गए हैं"

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए एआईएमआईएम सांसद ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सवाल किया, "पाकिस्तान से आकर आतंकी हमारे सैनिकों को मार रहे हैं, इसपर सरकार खामोश क्यों है। मेरा प्रधानमंत्री से सवाल है कि पुलवामा हुआ तो आपने गुस्सा दिखाया, लेकिन उसके बाद हमारे कर्नल, डिप्टी एसपी मारे गए. अब आप गुस्सा क्यों नहीं दिखा रहे? पीएम मोदी उदासीन क्यों हो गए हैं।"

"क्या पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे?"

भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर उन्होंने कहा, "आपने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने से सब कुछ हल हो गया। बीजेपी की कश्मीर की पॉलिसी नाकाम साबित हुई है। पाकिस्तानी आतंकी हमारे यहां गोलियों का खेल खेल रहे हैं और क्या आप गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे? देश की जनता को बीजेपी इस सवाल का जवाब दे।" बता दें कि, आगामी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है।