H

मुंबई क्रिकेट संघ ने धवल कुलकर्णी को आगामी रणजी सत्र के लिए टीम का नया मेंटर बनाया

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 30 May 2024 07:11 AM


धवल कुलकर्णी के क्रिकेट करियर को देखा जाए तो उन्होंने इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारतीय टीम की तरफ से 12 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें धवन ने 19 और 3 विकेट हासिल किए हैं।

bannerAds Img
मुंबई क्रिकेट संघ ने एक बड़ी घोषणा की है। पिछले सत्र की विजेता और इस ट्रॉफी को रिकॉर्ड 42 बार अपने नाम कर चुकी मुंबई की टीम ने अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को आगामी 2024-25 के सत्र के लिए अपने सभी फॉर्मेट में मेंटोर की भूमिका दी है।

मुंबई टीम ने दी धवन को बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का भी अनुभव हासिल है तो वहीं घरेलू क्रिकेट में उनकी गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है। आपको बता दें कि, धवल कुलकर्णी ने मुंबई को पिछले रणजी सत्र में विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की थी।

मुंबई टीम की तेज गेंदबाजी में अगुवाई

बता दें कि, पिछले चार रणजी सीजन में देखा जाए तो धवल कुलकर्णी ने मुंबई टीम के तेज गेंदबाजी आक्राणक की अगुवाई की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशेन ने कुलकर्णी के योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम की मेंटोर की जिम्मेदारी देने का फैसला किया। दरअसल, पिछले रणजी सत्र में मुंबई के तेज गेंदबाज धवल ने मुंबई की टीम को 42वीं बार विजेता बनाने के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

धवल कुलकर्णी का इंटरनेशनल क्रिकेट

इसके साथ ही एमसीए के सचिव ने अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को मेंटोर की जिम्मेदारी देने पर कहा कि, वह आगामी घरेलू सत्र में हमारे लिए इस भूमिका को अदा करेंगे। वहीं धवल कुलकर्णी के क्रिकेट करियर को देखा जाए तो उन्होंने इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारतीय टीम की तरफ से 12 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें धवन ने 19 और 3 विकेट हासिल किए हैं।

धवल कुलकर्णी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट

वहीं धवल कुलकर्णी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 96 मैचों में खेलते हुए 27.11 के औसत से 285 विकेट हासिल हैं, जबकि लिस्ट-ए फॉर्मेट में 130 मुकाबलों में खेलते हुए 22.13 के औसत से 223 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अगर टी20 फॉर्मेट में बात की जाए तो धवल कुलकर्णी ने 162 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 27.99 के औसत से 154 विकेट हासिल किए हैं। #Dhawal Kulkarni #Mumbai Team #Mumbai Cricket Association #International Cricket