H

CM डॉ.मोहन यादव बोले- भाजपा में आकर सुकून महसूस करते हैं कांग्रेसी, आदिवासी समाज से माफी मांगें नकुलनाथ

By: Ramakant Shukla | Created At: 31 March 2024 08:24 AM


लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़कर भाजपा में आने का सिलसिला जारी है। वहीं अब इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा की कार्यप्रणाली की तारीफ की है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ‘भाजपा में कांग्रेस पार्टी के बड़ी संख्या में लोग आकर सुकून महसूस करते हैं, राजनीतिक दृष्टि से काम करने के लिए एक सकारात्मक तरीके से कार्य करने की प्रणाली सभी को आकर्षित करती है।’

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़कर भाजपा में आने का सिलसिला जारी है। वहीं अब इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा की कार्यप्रणाली की तारीफ की है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ‘भाजपा में कांग्रेस पार्टी के बड़ी संख्या में लोग आकर सुकून महसूस करते हैं, राजनीतिक दृष्टि से काम करने के लिए एक सकारात्मक तरीके से कार्य करने की प्रणाली सभी को आकर्षित करती है।’

नकुलनाथ आदिवासी समाज से माफी मांगें

उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि कमलनाथ जी के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने गोंड समाज के बड़े नेता और राज परिवार के सदस्य कमलेश शाहजी को गद्दार और बिकाऊ कहा है। ऐसी गालियां बकने को किसी दृष्टि से मैं उचित नहीं मानता। अब तक शाह कांग्रेस में थे तो अच्छे थे। वे तीन बार से विधायक रहे हैं। नकुलनाथ को आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिये।