राजधानी भोपाल में आज 30 से अधिक इलाकों में 3 से 5 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक न्यू राजीव नगर, पीएंडटी कॉलोनी, इंद्रानगर, गौतम नगर, रचना नगर, नवीबाग, नेहरू नगर, सेवा सदन, सीआरपी, नगर निगम कॉम्पलेक्स, कैलाश नगर, जनता क्वार्टर, पंचवटी, रतन नगर, डीआरपी लाइन, शीतल हाईटस, सांई पार्क, निर्मल नगर व आसपास के इलाके में बिजली नहीं रहेगी।
बिजली लाइन से जुड़े काम किये जाएंगे
वहीं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कमला नगर, शाहजहांनाबाद, कस्तूरबा नगर, हर्षवर्द्धन नगर, ग्रीन मेडोस कॉलोनी, पंपापुर, विश्वकर्मा नगर, परि पार्क, इस्लामी गेट व आसपास के इलाके बिजली लाइन से जुड़े काम किये जाएंगे, जिसके कारण बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
Read More: चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर, आज आयोग करेगा मुख्य सचिव और DGP के साथ महत्वपूर्ण बैठक