'डीपफेक खतरे से लड़ने के लिए आईटी मंत्री Rajiv Chandrashekhar का बयान, कहा- 'जरूरत पड़ी तो बनाया जाएगा कानून'
By: payal trivedi | Created At: 21 November 2023 03:19 PM
डीपफेक के मामले को लेकर सरकार सख्त है। पीएम मोदी से लेकर अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना तक इस डीपफेक की शिकार हो चुकी हैं। इसके बढ़ते मामले और खतरे को लेकर आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने चिंता जताते हुए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

New Delhi: डीपफेक के मामले को लेकर सरकार सख्त है। पीएम मोदी से लेकर अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना तक इस डीपफेक की शिकार हो चुकी हैं। इसके बढ़ते मामले और खतरे को लेकर आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने चिंता जताते हुए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार लोगों को एआई और डीपफेक के माध्यम से उत्पन्न होने वाली गलत सूचनाओं से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
क्या बोले राज्य मंत्री?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ढांचा बनाना जारी रखेगी और अगर जरूरत पड़ी तो एक नया कानून लाया जाएगा। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि डीपफेक या गलत सूचना भारतीयों के लिए खतरा पैदा न करें।