CG NEWS : नारायणपुर। नारायणपुर में मतदान करवाने के लिए निकला दल नक्सल एरिया में फंसा है। सुरक्षा कारणों के चलते अभी तक के मतदान दलों की वापसी नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों के सर्चिंग के बाद रोड ओपनिंग होने पर उनकी वापसी करवाई जाएगी। फिलहाल मतदान पूरा हो चूका है, उसके बाद भी मतदान कर्मी कैंप में ही है। वे तख्ती में लिखकर भावुक सन्देश भेजे हैं- तुम कब आओगे, निहारती आंखें। इससे समझा जा सकता है, उन पर क्या गुजर रही होगी।
कई पोलिंग पार्टीज अभी वापस नहीं लौटीं
ऐसे में चुनाव आयोग को यहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराना काफी चुनौती पूर्ण होता है. हालांकि नक्सलियों के वारदात के बीच मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन इस मतदान में सीआरपीएफ के जवानों को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। भले ही यहां मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन अभी भी घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में बने मतदान केंद्रों में चुनाव कराने गई कई पोलिंग पार्टीज वापस नहीं लौटी हैं। वहीं बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान और चुनाव आयोग से भेजी गई अतिरिक्त फोर्स ने अपने साहस का परिचय देते हुए बस्तर के 12 विधानसभा सीटों पर मतदान सफल करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक और हिमाचल सरकार पर PM मोदी ने साधा निशाना, कहा, कांग्रेस ने झूठे वादों की लड़ी लगा दी।
नारायणपुर जिले की ओरछा तहसील में चुनाव करवाने के लिए 8 मतदान दल गए हुए थे। आठ मतदान दलों के 24 मतदान कर्मी एक कैमरामैन व तीन ऑब्जर्वर ओरछा में फंसे हुए हैं। मतदान के लिए इन सभी को दो हेलीकॉप्टर के माध्यम से (कुल 36 मतदान कर्मियों) ओरछा लाया गया था। इन्हें ओरछा तहसील कार्यालय के पीछे एकलव्य आवासीय विद्यालय की नई बिल्डिंग में ठहराया गया है। जहां से विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदान दलों की वोटिंग करवाने के लिए ड्यूटी लगी थी। जिनमें से 7 दलों को ओरछा व आस–पास ही मतदान करवाना था। एक मतदान दल को ओरछा से चार किलोमीटर अंदर नक्सल प्रभावित गांव गुदाड़ी में मतदान करवाने जाना था। इस मतदान दल में तीन मतदान कर्मी व पीठासीन अधिकारी थे।
Read More: CG NEWS: बस्तर में किया नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार,मतदाता नहीं लगवा रहे उंगली में स्याही....