H

बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शायराना अंदाजा में तंज कसा

By: Richa Gupta | Created At: 29 March 2024 10:21 AM


बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है। आरजेडी 26, कांग्रेस 9 और सीपीआई (एमएल) तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

bannerAds Img
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है। आरजेडी 26, कांग्रेस 9 और सीपीआई (एमएल) तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एक-एक सीट सीपीआई और सीपीआई (एम) को दी गई है। अब इस सीट शेयरिंग पर पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शायराना अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने कहा- बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते।

सीटों का बंटवारा

गया लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर कहा कि लोग समझते हैं कि वे (विपक्षी गठबंधन) ऐसे गठबंधन में शामिल नहीं हो सकते, जो दिल से दिल तक जाता हो। उन्होंने कहा कि यह कागजों पर सीटों का बंटवारा है। इसका चुनाव पर असर जरूर पड़ेगा।

महागठबंधन के पास मोदी जैसा कोई विजन नहीं

जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई विजन नहीं है। उनका एकमात्र लक्ष्य यह है कि भारत का पीएम कौन होगा। उनके पास 6-7 उम्मीदवार हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ लालच और निजी हित है, देशभक्ति नहीं।

RJD किन-किन सीटों पर लड़ेगी चुनाव?

सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, गया, नवादा, जहानाबाद, मुंगेर, वाल्‍म‍िकीनगर, औरंगाबाद, बक्‍सर, पाटलीपुत्र, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, जमुई, बांका, सीहोर, अरर‍िया, हाजीपुर, सीवान, गोपालगंज, उज‍ियारपुर, झांझरपुर, सुपौल, मधेपुरा और पूर्ण‍िया सीट।