H

दिल्ली में इस सीजन की रिकॉर्ड गर्मी… बिहार, MP और छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, जानें 10 राज्यों का मौसम

By: Sanjay Purohit | Created At: 07 May 2024 07:04 AM


दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. दिल्ली में 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ सकता है. इस बीच, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

bannerAds Img
उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में रोज का रोज तापमान बढ़ रहा है. दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. काफी दिनों से दिल्ली का तापमान बाकी राज्यों से कम था. अचानक से तापमान बढ़ने के बाद रविवार को दिल्लीवासी भी झुलसती गर्मी से हाल बेहाल दिखे.

एमपी और छत्तीसगढ़ में भी होगी बारिश

बिहार के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि एमपी के कई जिलों में अगले 4 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. ग्वालियर, छतरपुर, रीवा, खरगोन और सीधी समेत प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर और बस्तर के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है