H

CG NEWS : Raipur में एक दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, मदिरा प्रेमियों को नहीं मिलेगी शराब

By: Shivani Hasti | Created At: 03 June 2024 10:36 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर : छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके है. और कल यानी 4 जून को मतगणना होगी। मतगणना से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. चार जून को होने वाली मतगणना को देखते हुए छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया गया है। इसका मतलब ये है कि, कल छत्तीसगढ़ की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के सभी क्लब और बार में भी शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी। लोकसभा चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया 11 रिटर्निंग अधिकारियों और 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की निगरानी में होगी। इस मतगणना में कुल 4362 मतगणना कर्मी शामिल होंगे।मतगणना की प्रक्रिया न्यूनतम 12 राउंड से लेकर अधिकतम 24 राउंड तक चलेगी। सबसे पहले, सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी। विशेष रूप से कांकेर और महासमुद में, दो-दो हॉल में मतगणना की जाएगी, जबकि अन्य स्थानों पर एक-एक हॉल में मतगणना होगी। मतगणना की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर LED स्क्रीन के माध्यम से परिणामों का प्रसारण किया जाएगा।