H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

सीएम शिवराज ने अच्छी बारिश के लिए महाकालेश्वर मंदिर में की विशेष पूजा, प्रदेशवासियों से की अपील, गांव- शहरों में परंपरा के अनुसार करें प्रार्थना

By: Richa Gupta | Created At: 04 September 2023 01:30 PM


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अच्छी बारिश के लिए विशेष पूजा करने के लिए उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेशवासियों से परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना करने की अपील की।

banner
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अच्छी बारिश के लिए विशेष पूजा करने के लिए उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेशवासियों से परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना करने की अपील की। सीएम शिवराज ने कहा गांव-शहरों में परंपरा के अनुसार प्रार्थना करें, सच्चे दिल से की गई प्रार्थना सुनी जाती है। प्रदेश में इस बार बारिश बहुत कम हुई, जिसके चलते किसानों की परेशानियां बढ़ा गई हैं। वहीं मध्य प्रदेश के वासियों से सीएम शिवराज ने परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना करने की अपील की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि गांव-शहरों में परंपरा के अनुसार प्रार्थना करें।

जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा

उन्होंने कहा भगवान कृपा करते हैं। अच्छी वर्षा के लिए प्रदेशवासी भगवान की पूजा-अर्चना करें। मैंने प्रदेश सरकार की ओर से आज पूजा-अर्चना की है। यह पूजा मैंने अच्छी वर्षा और फसलें बचाने के लिए महाकाल महाराज की पूजा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फसलें बचाने के लिए जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है।

महारुद्र अनुष्ठान का आयोजन किया गया

आपको बता दें कि CM शिवराज सोमवार को उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए विशेष पूजा की। उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन पूजन कर बारिश के लिए कामना की है। भगवान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन में उत्तम जल वृष्टि की कामना, जनकल्याण के लिए महारुद्र अनुष्ठान का आयोजन किया गया। महारुद्र अनुष्ठान के अंतर्गत सबसे पहले सीएम ने भगवान श्री महाकालेश्वर जी का पंचामृत पूजन किया।इसके बाद उत्तम जल वृष्टि की कामना के संकल्प के साथ महारुद्र अनुष्ठान पंडित घनश्याम शर्मा, शासकीय पुजारी मंदिर के आचार्यत्व में श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों व 66 ब्राह्मणों के माध्यम से बाबा महाकाल के सम्मुख नंदी मण्डपम् किया गया।

Read More: मध्य प्रदेश के कई जिलों में औसत से 40 फीसदी कम दर्ज हुई बारिश