H

एमपीपीएससी में वैज्ञानिक अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, 7 नवंबर से भर सकेंगे आवेदन

By: Ramakant Shukla | Created At: 04 November 2023 03:28 PM


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) वैज्ञानिक अधिकारियों के रिक्त पदों पर भी भर्तियां प्रक्रिया करने जा रहा है। ये सारी नियुक्तियां विभिन्न सरकारी विभाग ने निकाली है, जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी रसायन, जीव विज्ञान व भौतिक है। पदों के लिए आवेदन आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। सात नवंबर से वैज्ञानिक अधिकारी जीव विज्ञान के सात पदों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।

banner
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) वैज्ञानिक अधिकारियों के रिक्त पदों पर भी भर्तियां प्रक्रिया करने जा रहा है। ये सारी नियुक्तियां विभिन्न सरकारी विभाग ने निकाली है, जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी रसायन, जीव विज्ञान व भौतिक है। पदों के लिए आवेदन आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। सात नवंबर से वैज्ञानिक अधिकारी जीव विज्ञान के सात पदों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए महीनेभर का समय दिया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि छह दिसंबर रखी है। आवेदन की त्रुटियां सुधारने के लिए अभ्यर्थी नौ नवंबर से प्रक्रिया कर सकेंगे, जबकि 24 नवंबर से वैज्ञानिक अधिकारी रसायन और भौतिक पदों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे, जो 23 दिसंबर तक रहेगी। 17 वैज्ञानिक अधिकारी रसायन और 6 वैज्ञानिक अधिकारी भौतिक पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। बीएससी-एमएससी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने की पात्रता रखी गई है। साथ ही दो वर्ष का वैज्ञानिक शोध कार्य का अनुभव अनिवार्य रखा है। आयोग ने इन पदों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तारीख घोषित नहीं की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट मुख्य भाग (87 प्रतिशत) और प्रावधिक भाग (13 प्रतिशत) के आधार पर निकालेंगे।

परीक्षा की तारिखें अभी तक तय नहीं

अधिकारियों के मुताबिक, अभ्यर्थी सावधानी पूरक आवेदन भरकर जमा करें। सिर्फ एक बार ही आवेदन में संशोधन करने का मौका दिया जाएगा। रिक्त पदों पर एसटी-एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और सामान्य वर्ग की सीटें रखी है। वे कहते है कि चयन परीक्षा के संबंध में, भर्ती नियम, आयु, मूल निवासी, रोजगार पंजीयन के बारे में आदेश निकाले जाएंगे। इसे लेकर अभ्यर्थियों को समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तिथि अगले कुछ दिनों में तय की जाएगी। उसके बाद शेड्यूल घोषित किया जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्र भी निर्धारित किए जाएंगे।