H

चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर, आज आयोग करेगा मुख्य सचिव और DGP के साथ महत्वपूर्ण बैठक

By: Richa Gupta | Created At: 06 September 2023 05:22 AM


भारत निर्वाचन आयोग की टीम के मध्य प्रदेश दौरे का आज आखिरी दिन है। इलेक्शन कमीशन आज मुख्य सचिव और DGP के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगी।

bannerAds Img
भारत निर्वाचन आयोग की टीम के मध्य प्रदेश दौरे का आज आखिरी दिन है। इलेक्शन कमीशन आज मुख्य सचिव और DGP के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगी। प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर यह बैठक होगी। जिसमें चुनाव में सुरक्षा, प्रबंधन के मामलों पर चर्चा भी होगी। वहीं दोपहर 12 बजे केंद्रीय आयोग चुनाव तैयारी को लेकर की गई समीक्षा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगा।

विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर है। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल ने प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 50 मतदान केंद्रों पर चलाए जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा।

3 दिवसीय समीक्षा बैठक

विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर 3 दिवसीय समीक्षा बैठक (4 से 6 सितंबर तक) भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में की। प्रदेश के सभी 53 जिलों के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संभागीय कमिश्नर और आईजी की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

Read More: 30 सितम्बर को भोपाल में होगा मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट का आयोजन, 50 से ज्‍यादा एयरक्राफ्ट करेंगे फ्लाई