H

साड़ियां बांटना मिर्ची बाबा को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 16 November 2023 02:51 PM


सपा उम्मीदवार मिर्ची बाबा को IPC धारा 171- B, 171-E, 188 के तहत आरोपी बनाया गया है।

banner
MP विधानसभा का शोर गुल थम गया है। सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वैराग्यानंद गिरी उर्फ़ मिर्ची बाबा पर FIR दर्ज हो गई है। मुली जानकारी के अनुसार, वोटर्स को साड़ी बांटने के मामले में यह कार्रवाई हुई। सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी से सपा के टिकट पर मिर्ची बाबा बुधनी से प्रत्याशी हैं। पिछले दिनों मिर्ची बाबा का साड़ी बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सपा उम्मीदवार जनसंपर्क के दौरान महिलाओं को साड़ी बांटते हुए दिखाई दिए थे।

मिर्ची बाबा पर हुई FIR

आपको बता दें कि, इस पूरे मामले को लेकर रिटर्निंग अफसर ने नोटिस जारी किया था तथा समाजवादी पार्टी उम्मीदवार मिर्ची बाबा से तत्काल जवाब मांगा गया था। उचित जवाब न मिलने पर अब मिर्ची बाबा पर कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है। सपा उम्मीदवार को IPC धारा 171- B, 171-E, 188 के तहत आरोपी बनाया गया है। मामले को लेकर SDM राधेश्याम बघेल ने बताया कि, साड़ियों के बांटने के वायरल वीडियो मामले में FIR की गई है।

मिर्ची बाबा के साड़ी बांटने का वीडियो वायरल

मिर्ची बाबा के साड़ी बांटने का वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। एक वायरल वीडियो में जनसंपर्क के चलते समाजवादी उम्मीदवार मिर्ची बाबा एक ग्रामीण से कह रहे हैं, ''एक संत आपके द्वार पर पहली बार आया है। वहीं, एक महिला को साड़ी देते हुए बाबा कह रहे- ''लीजिए माता जी....आशीर्वाद दीजिए मुझे आप। मेरी बहन हैं। वहीं, एक और महिला को साड़ी देते हुए सपा उम्मीदवार कह रहे एक संन्यासी आपके द्वार पर आया है।