H

CG NEWS : दसवीं में 44 % मार्क्स,18 बार कॉन्पिटिटिव एग्जाम में फेल फिर भी बने आईएएस... उम्मीदवारों के लिए मिसाल हैं अफसर

By: Shivani Hasti | Created At: 13 May 2024 09:06 AM


bannerAds Img
CG NEWS : बिलासपुर. यह सक्सेस स्टोरी उन युवाओं में नई जान फूंक देने वाली है जो एक दो बार फेल हो जाने से हार मान जाते हैं। हम बात कर रहे हैं उस शख्स की जिसने कई बार असफलताएं देखीं और आज आईएएस हैं। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अवनीश शरण उन अफसरों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। छत्तीसगढ़ के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण अक्सर चर्चा में रहते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट से पहले बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने सोशल मीडिया में छात्र छात्राओं से एक मार्मिक अपील की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम आ रहे हैं. खराब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें….

डिवीजन: थर्ड (44.5%)

गणित: 31/100 संस्कृत: 30/100 रसायन विज्ञान: 18/50 भौतिक विज्ञान: 21/50 बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के की गई cgbse.nic.in, cg.results.nic.in और results.nic.in वेबसाइटों पर छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी में टॉप 100 रैंक में शामिल

आईएएस अवनीश शरण ने शुरुआत में चाहे जितनी असफलताओं का दर्द झेला कर आगे बढ़ा हो लेकिन यूपीएससी परीक्षा का उनका ये सफर शानदार रहा था। अवनीश शरण ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा के पहले प्रयास में इंटरव्यू राउंड तक पहुंच गए थे। फिर दूसरे प्रयास में 77वीं रैंक के साथ आईएएस अफसर बन गए थे वह 2009 बैच के अधिकारी हैं जो अवनीश शरण फिलहाल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिलाधिकारी (डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) के पद पर कार्यरत हैं