H

एक्शन में आए पीसीसी चीफ बोले- एक माह में नई टीम का हो जाएगा गठन, उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू

By: Sanjay Purohit | Created At: 11 June 2024 06:19 AM


पीसीसी में बैठकों का दौर चल रहा है। बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा है। एक महीने में प्रदेश की नई टीम बनाकर तैयार हो जाएगी।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह बदलाव के मूड में आ गई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए अब अपनी नई टीम बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। सोमवार को पीसीसी में बैठकों का दौर चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस और युवा कांग्रेस की अलग-अलग बैठकें चल रही हैं। बैठक से पहले जीतू पटवारी ने कहा कि एक महीने में उनकी नई टीम सामने आ जाएगी। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के तारीख के ऐलान के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। तय समय पर प्रत्याशी चयन का काम पूरा कर लेंगे।

विधानसभा में सरकार को घेरेंगे कांग्रेसी विधायक

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर कांग्रेस के विधायक विधानसभा में सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे। इस सत्र में कांग्रेस जमकर विरोध करेगी। सागर में अहिरवार परिवार के यहां हुई हत्या के मामले में कांग्रेस विधानसभा सत्र के दौरान विरोध करेगी।