H

तमिलनाडु बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, यहां से करें रिजल्ट चेक

By: Richa Gupta | Created At: 10 May 2024 07:10 AM


तमिलनाडु बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। डीजीई तमिलनाडु ने टीएन बोर्ड की एसएसएलसी यानी दसवीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।

bannerAds Img
तमिलनाडु बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। डीजीई तमिलनाडु ने टीएन बोर्ड की एसएसएलसी यानी दसवीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल का तमिलनाडु बोर्ड का दसवीं का पेपर दिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए कई वेबसाइट्स पर जा सकते हैं, जिनका पता हम आगे साझा कर रहे हैं।

इस वेबसाइट से करें चेक

तमिलनाडु बोर्ड दसवीं के नतीजे देखने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in. इसके साथ ही डिजिलॉकर से भी परिणाम चेक किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – results.digilocker.gov.in. इस साल करीब 8 लाख बच्चों ने टीएन बोर्ड दसवीं की परीक्षा दी है।

इन आसान स्टेप्स से देख सकते हैं नतीजे

नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी tnresults.nic.in पर या dge.tn.gov.in पर

यहां Tamil Nadu SSLC Result 2024 Link नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें

ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल जैसे रोल नंबर वगैरह डालना होगा

डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें

इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे

यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें

इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम

इस बार की टीएन बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का आयोजन 26 मार्च से 8 अप्रैल 2024 के बीच किया गया था। परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे के बीच आयोजित हुई थी। पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो बोर्ड टॉपर्स के नाम साझा नहीं करता है। इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।