Rajasthan Politics: सतीश पूनिया ने प्रियंका गांधी को बताया 'खलनायिका', PM मोदी पर की टिप्पणी का दिया ये जवाब
By: payal trivedi | Created At: 28 October 2023 12:06 PM
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Politics) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और 25 नवंबर को यहां मतदान होना है।

Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Politics) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और 25 नवंबर को यहां मतदान होना है। इससे पहले नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हैं और जुबानी हमले कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के उप नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सतीश पूनियां ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है। उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव को 'खलनायिका' करार दिया है।
प्रियंका गांधी के इस बयान पर मचा है घमासान
राजस्थान के दौसा में 20 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करने पहुंची प्रियंका गांधी ने जनसभा में कहा था कि उन्होंने टीवी पर देखा कि जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मंदिर में दिए गए दान का एक लिफाफा खोला गया तो उसमें केवल 21 रुपये थे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, " बीजेपी जनता को 'लिफाफे' दिखाती है, लेकिन चुनाव के बाद उनमें कुछ नहीं मिलता।"
बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत
प्रियंका गांधी के इस बयान को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। साक्ष्य के तौर पर उनके बयान का वीडियो भी आयोग के पास जमा किया गया है, जिसके बाद आयोग ने गुरुवार को प्रियंका गांधी को इस संबंध में नोटिस भेज कर जवाब मांगा है।