H

14 से 19 मई तक CM डॉ मोहन यादव के धुंआधार चुनावी दौरे

By: Richa Gupta | Created At: 14 May 2024 03:59 AM


19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए कल मतदान हुआ। इसी के साथ मध्यप्रदेश में पूरी 29 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

bannerAds Img
19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए कल मतदान हुआ। इसी के साथ मध्यप्रदेश में पूरी 29 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। बीजेपी अब देश की बाकी बची सीटों पर प्रचार की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 मई को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे।

चरखारी विधानसभा पहुंचेंगे

सीएम डॉ मोहन यादव आज दोपहर 2:00 बजे भोपाल से खजुराहो रवाना होंगे। यहां से मुख्यमंत्री डॉ यादव उत्तर प्रदेश की चरखारी विधानसभा पहुंचेंगे। सीएम हमीरपुर लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन पनवाड़ी गांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 3.25 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा के बाद सीएम उत्तरप्रदेश से दिल्ली रवाना होंगे। शाम 5.55 बजे दिल्ली पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

14 मई से 19 मई तक धुंआधार दौरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 मई से 19 मई तक धुंआधार चुनावी दौरे पर रहेंगे। 14 मई को उत्तर प्रदेश में जनसभा के बाद शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे। जहां सीएम रोड शो और स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम 15 मई को नई दिल्ली से हरियाणा जाएंगे। और वहां रोहतक संसदीय क्षेत्र में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 16 मई को रांची (झारखंड) जाएंगे। वहां से हजारीबाग पहुंचेंगे। यहां से दोपहर कोडरमा जिला जाएंगे। जहां कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।

19 मई को गाजीपुर, भदोही और इलाहाबाद में प्रचार करेंगे

मुख्यमंत्री जी धनबाद जिले से रांची आएंगे और शाम को झारखण्ड से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 17 मई को उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती और रायबरेली संसदीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे। 18 मई को मुंबई ( महाराष्ट्र) में चुनाव गतिविधियों में हिस्सेदारी करेंगे। 19 मई को उत्तर प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों गाजीपुर, भदोही और इलाहाबाद में प्रचार करेंगे।