बड़वाह जिला खरगोन दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, बड़ी सभा को संबोधित करेंगे सीएम
By: Richa Gupta | Created At: 09 September 2023 11:21 AM
बीजेपी के नेतृत्व में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा 9 सितंबर को खरगोन जिले के बड़वाह, भीकनगांव, खरगोन व 10 सितंबर को खरगोन, कसरावद व महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गांव-नगरों में पहुंचेगी।

बीजेपी के नेतृत्व में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा 9 सितंबर को खरगोन जिले के बड़वाह, भीकनगांव, खरगोन व 10 सितंबर को खरगोन, कसरावद व महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गांव-नगरों में पहुंचेगी। 9 सितंबर को सुबह 11 बजे सनावद, दोपहर 3 बजे भीकनगांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सनावद से रोड शो करते हुए भीकनगांव पहुंचेंगे। शाम को खरगोन में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का रोड शो होगा। यात्रा को लेकर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में हर्ष है।
मुख्यमंत्री शिवराज बड़ी सभा लेंगे
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया जन आशीर्वाद यात्रा 9 सितंबर को प्रातः 10 बजे बड़वाह नगर से प्रस्थान कर 11 बजे सनावद पहुंचेगी। जहां रोड शो बाद मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ी सभा लेंगे। इसके बाद यात्रा ढकलगांव में रथ सभा, हीरापुर में सभा होकर दोपहर 1.20 बजे कालधा में स्वागत सभा के माध्यम से भीकनगांव विस क्षेत्र में प्रवेश करेगी।