H

CG NEWS : घोषणाओं पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान, कहा - एक एक कर हाईकमान से अनुमति लेकर घोषणाएं की जाएंगी....

By: Shivani Hasti | Created At: 30 October 2023 12:15 PM


banner
CG NEWS : हशराबबंदी का वादा कर कांग्रेस द्वारा गंगाजल की झूठी कसम वाले बीजेपी के आरोप को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है उन्होंने कहा कि गंगाजल लेकर किस चीज पर शपथ खाई थी? मैनें आज तक कभी गंगाजल लेकर कसम नहीं खाई शराबबंदी को लेकर गंगाजल की कसम नहीं खाई गई थी. एक वाक्या हुआ था जब कसम खाई गई थी, क्या हुआ था मुझे याद नहीं क्योंकि उस वक्त मैं मौजूद नहीं था

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के राहुल गांधी से हिसाब मांगने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा

हम हिसाब देने ही लोगों के बीच में जा रहे बहुत महत्वपूर्ण चीजे हमने की है जिन बातों की घोषणाएं नहीं की, वो भी पूरा कर रहे बीजेपी के आरोप "आम जनता को परेशान कर रहे राहुल गांधी" पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा- किसानो ने राहुल गांधी को खुलकर अपनी बातें बताई राहुल ने किसानो से भाव पूछा, उन्होंने सभी बातें साझा की किसानो ने बताया कि अब वे कर्ज से मुक्त हैंउनके पास कोई कर्ज नहीं, धान के सही दाम उन्हे मिल रहे

Read More: CG NEWS : CM Bhupesh Baghel आज भरेंगे नामांकन, पत्नी मुक्तेश्वरी ने किया तिलक, सीएम ने पोस्ट की तस्वीरें, लिखा- आप सबका प्यार मेरा संबल है…