H

IPL Final 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बनी चैंपियन, हैदराबाद को 8 विकेट से हरा कर खिताब किया अपने नाम

By: payal trivedi | Created At: 27 May 2024 03:52 AM


इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत लिया है। कोलकाता ने यह खिताब तीसरी बार अपने नाम किया है।

bannerAds Img
Sports: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL Final 2024) का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत लिया है। कोलकाता ने यह खिताब तीसरी बार अपने नाम किया है। हालांकि कि तीसरा खिताब जीतने में कोलकाता को 10 साल का लंबा सफर करना पड़ा। फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जहां हैदराबाद की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और कोलकाता को महज 114 रन का टारगेट ही दे पाई। वहीं कोलकाता ने 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

महज इतने रन का टारगेट दे पाई हैदराबाद

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ। हैदराबाद के बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर रूक नहीं पाए और महज 113 रन के स्कोर पर पूरी पारी समाप्त हो गई। जबकि कोलकाता की ओर से 10.3 गेंद में मैच को जीत लिया। कोलकाता ने पहला खिताब 2012, दूसरा खिताब 2014 में जीता था। जबकि अब तीसरा खिताब 10 साल बाद 2024 में जीता है।

हैदराबाद का स्कोर बोर्ड

हैदराबाद को ओपनिंग झटका तगड़ा लगा। जहां पहले 5 रन बनाकर अभिषेक शर्मा आउट हुए तो उसके बाद ट्रेविस हेड पहली गेंद पर अपनी विकेट गंवा बैठे. इसके बाद तुरंत ही त्रिपाठी 9 रन पर आउट हुए। हालांकि मार्कराम और नितिश रेड्डी ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन नितिश 13 और मार्कराम 20 रन पर आउट हो गए। क्लासेन का भी बल्ला नहीं चला और 16 रन पर वह प्ले डाउन हो गए। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। शहबाज 8 रन, अब्दुला 4 रन, कप्तान कमिंस 24 रन, जयदेव उनादकट 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक रन पैट कमिंस ने 24 रन बनाए। कोलकाता की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी की गई। जहां रसेल ने 3 विकेट, स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिये। जबकि चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और नारायण ने 1-1 विकेट हासिल किये।

कोलकाता की पारी

कोलकाता की गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी (IPL Final 2024) भी सफल रही। हालांकि सुनील नारायण महज 6 रन पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद गुरबाज और वेकेंटेस ने अच्छी पारी खेली। गुरबाज ने 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं वेंकेटेस ने 52 रन की नाबाद पारी खेली। आखिर में श्रेयस ने नाबाद 6 रन की पारी खेली और मैच जीत गए। हैदराबाद की ओर से केवल पैट कमिंस और शहबाज अहमद 1-1 विकेट हासिल कर सके। बाकी किसी भी गेंदबाज को विकेट हासिल नहीं हुआ।