H

लगातार बढ़ रहे हैं प्याज के दाम, जानिए क्या है

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 26 October 2023 02:18 PM


ज्यादातर शहरों में प्याजा के ताजा भाव 50 रुपये या उससे अधिक हैं। मंडियों में दाम बढ़ने का असर है कि, अब खुदरा बाजार में भी कीमतें तेजी से आसमान छू रही हैं।

banner
अभी कुछ समय पहले ही टमाटर ने अपनी लाल आंखे दिखाई। टमाटर ने आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा दिया था और अब प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। नवरात्रि खत्म होते ही 20 से 25 रुपये किलो बिकने वाले प्याज अचानक दुगने से भी महंगा हो गया। अब कई जगहों पर एक किलो प्याज 60-70 रुपये किलो तक बिक रहा है।

दुगनी से अधिक हुई कीमत

प्याज के दाम अचानक बढ़ने से आम लोगों की परेशानी भी साथ बढ़ने लगी हैं। थोक बाजार में प्रतिदिन लगभग 7 से 8 रुपये प्रति किलो तेजी देखी जा रही है। वहीं फुटकर बाज़ार में 1 किलो प्याज की कीमत एक दिन में लगभग 14 रुपये बढ़ रही है। ज्यादातर शहरों में प्याजा के ताजा भाव 50 रुपये या उससे अधिक हैं। मंडियों में दाम बढ़ने का असर है कि, अब खुदरा बाजार में भी कीमतें तेजी से आसमान छू रही हैं।

क्या है वजह

आपको बता दें कि, देश में महाराष्ट्र प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। यहां की सबसे मशहूर पिंपलगांव मंडी में प्याज के भाव 2500 से लेकर 5014 रूपये प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। इस तरह प्याज लगभग दोगुना हुआ है और यही वजह है कि देशभर के अलग अलग स्थानों में इसकी कीमत 50 पार हो गई है। पिछले कुछ समय में मंडियों में इसकी आवक भी कम हुई है और कीमत बढ़ने की ये भी एक बड़ी वजह है। इधर प्याज की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान है।

और रुलायेगी अभी प्याज

फिलहाल आने वाले कुछ दिनों तक इनकी कीमतों में बहुत कमी होने के आसार नहीं है, ऐसे में लोगों के पास दो ही विकल्प हैं। या तो वो महंगी प्याज खरीदें या फिर स्वाद से समझौता करें क्योंकि इस बार प्याज सिर्फ कटने पर ही नहीं, बिकने पर भी लोगों को रुला रहा है।