कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यानी की सोमवार को मंहगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और जोरदार तंज कसा है। इस दौरान खड़गे ने अपने सोशन मीडिया के "एक्स" अकाउंट पर साझा किया है।
महँगाई ने बनाया जनता को कंगाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने "एक्स" में लिखा है कि, ये कैसा "अमृत काल"? जिसमें महँगाई ने बनाया जनता को कंगाल ! हाल ही में प्रकाशित कुछ ताज़ा रिपोर्ट्स कहती हैं -
देश के 74% लोग स्वस्थ आहार का खर्च नहीं जुटा सकते।
पिछले 5 सालों में एक आम थाली के दाम में 65% की बढ़ोतरी हुई।
200 सब्सिडी के बावजूद, उज्ज्वला योजना के चार लाभार्थियों में से एक ने पिछले साल शून्य या एक ही LPG सिलेंडर रिफिल लिया।
बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट से काम नहीं चलेगा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने "एक्स" में आगे केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज भरे अंदाज में लिखा है कि, बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट से काम नहीं चलेगा। मोदी सरकार लागू महँगाई की मार, देश का हर वर्ग झेल रहा है इसीलिए जनता को रोज़ाना नए शगूफ़े परोसे जा रहें हैं। कमरतोड़ महँगाई ही असली मुद्दा है और हम भारत के लोग इसपर लगातार सवाल करते रहेंगे। भाजपा निर्मित महँगाई को हराकर, INDIA जीतेगा !
कांग्रेस के नेता पहले भी महंगाई को लेकर सरकार पर कटाक्ष कर चुके है
आपको बता दें कि, विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A. की मुख्य पार्टी कांग्रेस की तरफ से आए दिन किसी न किसी मसले पर केंद्र की मोदी सरकार व भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आलोचनाएं करते हुए कुछ न कुछ सवाल उठाए जाते है। वहीं इससे पहले भी कांग्रेस के नेता महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर कटाक्ष कर चुके है।