H

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिखेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, इन 10 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट

By: payal trivedi | Created At: 04 February 2024 07:00 AM


राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आज जयपुर, अजमेर, टोंक, गंगानगर, नागौर में बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव से न्यूनतम तापमान बढ़ गया।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के (Rajasthan Weather Update) कारण आज जयपुर, अजमेर, टोंक, गंगानगर, नागौर में बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव से न्यूनतम तापमान बढ़ गया। सर्दी से मामूली राहत मिली। लेकिन दिन में बादल रहने से अधिकतम तापमान कम हो गया। मौसम विशेषज्ञों ने आज भी जयपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि 5 फरवरी से प्रदेश में पूर्वी हिस्सों को छोड़कर शेष राज्य में मौसम साफ होने लगेगा।

इन जिलों में हुई बारिश

जयपुर में देर रात चौमूं, शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, जमवारामगढ़, सांगानेर के एरिया में 1 से 2MM तक बारिश हुई। जयपुर शहर में आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। यहां सुबह तेज बारिश हुई। बादलों के कारण आज जयपुर शहर में मिनिमम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। इससे पहले कल जयपुर में दिन में हल्के बादल रहे, जिस कारण दिन का तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस रहा।

रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी

जयपुर (Rajasthan Weather Update) के अलावा टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली में भी आज सुबह आसमान में बादल छाए। अलवर, गंगानगर, जैसलमेर, धौलपुर में भी देर रात हल्की बारिश हुई। अलवर के कोटकासिम में 5, थानागाजी में 2, खैरथल, नीमराणा, टपूकड़ा में 3-3MM बारिश दर्ज हुई। इधर चूरू में 3, रतनगढ़ में 4, सरदारशहर, राजगढ़, सुजानगढ़ में 2-2MM बारिश दर्ज हुई। सीकर के फतेहपुर में बादल छाने के कारण रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री बढ़कर 14.5 पर आ गया।

कल से साफ होगा मौसम

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा (Rajasthan Weather Updat) ने बताया- इस सिस्टम का असर कल पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, करौली के एरिया में दिन तक रहेगा। जबकि शेष राज्य में आसमान साफ होने लगेगा और धूप निकलेगी।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र जयपुर ने आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली और गंगानगर में बारिश होने की चेतावनी जारी की है।