H

BJP का झंडा फैराने पर सस्पेंड हुए कांग्रेस MLA को राजा वड़िंग की नसीहत, बोले- 'विधायकी छोड़कर दोबारा...'

By: Ramakant Shukla | Created At: 26 August 2023 05:56 AM


कुछ दिन पहले पंजाब कांग्रेस ने एक विधायक को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया था क्योंकि उसके घर की छत पर बीजेपी का झंडा लहरा रहा था। ये विधायक और कोई नहीं, बल्कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे संदीप जाखड़ हैं। संदीप जाखड़ के निष्कासन को लेकर जब सियासत शुरू हुई तो पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का बयान भी सामने आया। उन्होंने हरियाणा बीजेपी के नेता कुलदीप बिश्नोई का किस्सा सुनाकर संदीप जाखड़ को सीख लेने की हिदायत दी।

bannerAds Img
कुछ दिन पहले पंजाब कांग्रेस ने एक विधायक को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया था क्योंकि उसके घर की छत पर बीजेपी का झंडा लहरा रहा था। ये विधायक और कोई नहीं, बल्कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे संदीप जाखड़ हैं। संदीप जाखड़ के निष्कासन को लेकर जब सियासत शुरू हुई तो पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का बयान भी सामने आया। उन्होंने हरियाणा बीजेपी के नेता कुलदीप बिश्नोई का किस्सा सुनाकर संदीप जाखड़ को सीख लेने की हिदायत दी।

‘संदीप जाखड़ को उकसाने में लगे वड़िंग’

पंजाब कांग्रेस के मुखिया राजा वड़िंग कुलदीप बिश्नोई का किस्सा सुनाकर संदीप जाखड़ को विधायकी से इस्तीफा देने के लिए उकसा दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता था। लेकिन जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ी तो विधायकी की छोड़ दी थी। इसके बाद उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने वहां से चुनाव लड़ा और विधायक बने। वड़िंग ने विधायक संदीप जाखड़ चुनौती देते हुए कहा कि अबोहर से आप भी ऐसा ही करके दिखाओ।

‘2022 में कांग्रेस छोड़ BJP में हुए शामिल’

आपको बता दें कि कुलदीप बिश्नोई 4 अगस्त 2022 को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उस समय उपचुनाव से पहले भी वड़िंग ने विधायक संदीप जाखड़ को कुलदीप बिश्नोई का उदाहरण दिया था। कहा था कि कुलदीप कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहा है। अगर तुम्हारे अंदर भी हिम्मत है तो दोबारा चुनाव लड़कर दिखाओ। भजनलाल के बेटे की तरह हिम्मत दिखाओ।

‘संदीप जाखड़ को क्यों किया निष्कासित’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे संदीप जाखड़ पहली बार कांग्रेस की जीत टिकट पर विधायक बने। उनके घर पर बीजेपी का झंडा लहरा रहा था. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते उन्हें निष्कासित कर दिया गया। अब राजा वड़िंग उन्हें इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने के लिए कह रहे है ताकि उन्हें अपना जनाधार पता चल सके।