H

POK पर राजनाथ सिंह के दावे पर फारूक अब्दुल्ला बोले - पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं…

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 May 2024 02:37 PM


राजनाथ सिंह ने कहा कि, धारा 370 हटने के बाद जिस तरह जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास लौटा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि, जल्द ही POK को भी भारत में विलय कराने की मांग की जाएगी।

bannerAds Img
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी की रविवार को ऐसा बयान दिया जिस पर पलटवार करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दे दिया। बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि, भारत POK पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा। इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं।

POK हमेशा से भारत का क्षेत्र था, है और रहेगा

BJP के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि, धारा 370 हटने के बाद जिस तरह जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास लौटा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि, जल्द ही POK को भी भारत में विलय कराने की मांग की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, हमें POK लेने के लिए किसी बल की आवश्यकता नहीं है क्योंकि लोग कहेंगे कि, हमें भारत में विलय कर लीजिए। हालांकि ऐसी मांगें POK से आनी शुरू हो गई हैं। BJP नेता सिंह ने आगे कहा कि, POK हमेशा से भारत का क्षेत्र था, है और रहेगा।

पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं…

रक्षा मंत्री के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की तरफदारी करने वाला बयान दे दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि, पाकिस्तान ने अपने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। उनके पास परमाणु बम भी है। इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि, अगर रक्षा मंत्री ऐसी सोच रखते हैं तो वे आगे बढ़ें। हम रोकने वाले कौन होते हैं।