H

परशुराम जन्मस्थली जानापाव में बनेगा सांस्कृतिक केंद्र, CM मोहन यादव का ऐलान

By: Sanjay Purohit | Created At: 11 May 2024 06:10 AM


मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चलाकर बड़ा काम कर रहे हैं. हमारी धरोहरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. फिर उन्होंने कहा जानापाव का इतिहास भी दुनिया को बताने की जरूरत है.

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि की कामना की. इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित थे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान परशुराम की जन्मस्थली को दुनिया के पटल पर प्रस्तुत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां परशुराम जी का जन्म हुआ था. यहां भगवान श्रीकृष्ण का भी आगमन हुआ. परशुराम ने भगवान श्री कृष्ण को उनका सबसे बड़ा अस्त्र सुदर्शन चक्र यहीं पर दिया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भगवान श्रीकृष्ण अपने गुरु सांदीपनि की आज्ञा से परशुराम जी के पास युद्ध के लिए अस्त्र लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा- तुम्हें आने में देरी हो गई कृष्ण. अब मेरे पास कोई अस्त्र नहीं है लेकिन हां, एक चक्र है जिसका नाम सुदर्शन है. मैं तुम्हें उसे प्रदान करता हूं. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है कि हमारे प्रदेश में ऐसे कई स्थान हैं, जो सांस्कृतिक धरोहरें हैं.