H

सीएम डॉ मोहन यादव ने किया महिला वार रूम का निरीक्षण

By: Richa Gupta | Created At: 13 May 2024 09:35 AM


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, महिलाओं के लिए वार रूम बनाया गया, महिलाओं को चुनाव प्रबंधन से जोड़ा गया। हमने तो ट्राइबल में भी झाबुआ धार में बहनों और महिलाओं को प्राथमिकता दी।

bannerAds Img
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, महिलाओं के लिए वार रूम बनाया गया, महिलाओं को चुनाव प्रबंधन से जोड़ा गया। हमने तो ट्राइबल में भी झाबुआ धार में बहनों और महिलाओं को प्राथमिकता दी। कमलनाथ जी नजर में हो तो नजर में आए। पूरे देश में सबसे ज्यादा मतदान बढ़ रहा है तो वह मध्य प्रदेश में बढ़ रहा है । सीएम ने कहा कि, इंदौर में सबसे ज्यादा अधिक मतों से बीजेपी जीतेगी।

हर बूथ पर हमने पर्ची बाटने का भी काम किया

आगे सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, हर बूथ पर हमने पर्ची बाटने का भी काम किया। आठों सीट हम जीत रहे है,परसेंट कम ज्यादा हो सकता है लेकिन सभी सीटों पर जीतेंगे। हर चुनाव नया अनुभव है। कांग्रेस ने नोटा को प्रत्यासी बनाया यह गलत है। 14 निर्दलीय बचे थे कांग्रेस उन में से किसी को भी प्रत्याशी बना सकते थे। हमारा प्रत्याशी और अध्यक्ष दोनों मैदान में है। हमारे प्रत्याशी को देखकर लोग मैदान छोड़ देते हैं।

लकी ड्रा निकले जा रहे

चुनाव केंद्र में मतदान बढ़ाने के लिए कई कोशिश की जा रही है। लकी ड्रा निकले जा रहे है। नक्सलवादी क्षेत्र में भी निर्वाचन हुआ कोई भी वारदात नहीं देखने को मिली।