H

CG NEWS : लोन वर्राटू अभियान को मिली सफलता....दंतेवाड़ा के 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By: Shivani Hasti | Created At: 25 August 2023 06:33 AM


bannerAds Img
CG NEWS : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दन्तेवाड़ा जिला में पुलिस के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की “पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार और दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “लोन वर्राटू” (घर वापस आईये अभियान ) से प्रभावित होकर 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर कल्याण एवं मलांगेर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के 01 लाख के दो ईनामी माओवादी सहित कुल 14 माओवादियों ने पुलिस, सीआरपीएफ के समक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी, सीआरपीएफ रेंज वन्तेवाड़ा 111 वीं वाहिनी एवं 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा।

Read More: CG NEWS : बालक आश्रम में आईफ्लू के चपेट में आए 39 बच्चे....