H

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे छिंदवाड़ा; कहा- हमें विक्की पहाड़े पर बहुत गर्व है

By: Richa Gupta | Created At: 06 May 2024 07:28 AM


जम्मू कश्मीर में कल आंतकवादियों के हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान श्री विक्की पहाड़े को अर्पित किया पुष्प चक्र। चुनावी दौरे को बदलकर छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव।

bannerAds Img
पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के लाल विक्की पहाड़े का आज पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा। शहीद जवान विक्की पहाड़े का आज गृह ग्राम नोनिया करबल (छिंदवाड़ा) में अंतिम संस्कार होगा। इस पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से बात की। वहीं राज्य सरकार ने विक्की पहाड़े के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की बात कही है। जम्मू कश्मीर में कल आंतकवादियों के हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान श्री विक्की पहाड़े को अर्पित किया पुष्प चक्र। चुनावी दौरे को बदलकर छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव। छिंदवाड़ा एयरस्ट्रीप पर पुष्पचक्र अर्पित किया। नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर।

हमारे बहादुर जवान पर हमें गर्व है

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे बहादुर जवान पर हमें गर्व है जिसने अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर मातृ सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित किया। जम्मू कश्मीर में कायराना हमला हुआ। जिन्होंने यह हमला किया उनको उसकी कीमत चुकाना पड़ेगी। शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देश ऐसे बहादुर जवानों से ही अपनी यात्रा तय करता आया है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। यह क्षति अपूरणीय है। राज्य सरकार अपने बहादुर की शहादत को बेकार नहीं जाने देगी।

परिजनों के एक करोड़ की सहायता राशि

शहीद के बालक की भी चिंता करेंगे। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए स्मृति द्वार, वार्ड का नामकरण से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त होगा, उसको स्वीकृत करेंगे। डॉ मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों के एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज रही है। शहीद के आश्रित परिजनों में से किसी को वायु सेना में नौकरी मिल सकती है लेकिन जरुरत होने पर राज्य सरकार भी आश्रित को सरकारी सेवा प्रदान कर सकती है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि चुनाव की इस बेला में उन्होंने अपना कार्यक्रम परिवर्तित किया। वे छिंदवाड़ा पहुंचे क्योंकि हमारे लिए चुनाव प्रचार से कही ज्यादा जरुरी शहीद का सम्मान है।

आतंकी हमले में वायुसेना के 5 जवान घायल हुए थे

गौरतलब है कि 4 मई को जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर के शाहसितार में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में वायुसेना के 5 जवान घायल हुए थे, जिनको सेना के हेलीकाप्टर से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां देर रात तक एक जवान कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।