G-20 Summit हर भारतीय के लिए ये गर्व का पल - सोनू सूद
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 September 2023 10:08 AM
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने G-20 की सफलता को लेकर एक्स पर बयान जारी करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की।

भारत की अध्यक्षता में आयोजित G-20 Summit का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। बता दें कि, इस शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी यूनियन को भी स्थायी सदस्यता दी गई है। 2 दिन चले इस G-20 Summit में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें सबसे खास था नई दिल्ली घोषणापत्र ।
कई अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई है
इस घोषणापत्र में कई अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई है और आगे की योजना पर काम करने की बात कही गई है। G-20 Summit के समापन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि, पृथ्वी को बेहतर ग्रह बनाने के लिए G-20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा। वहीं इस ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी अपना बयान दिया है।
सोनू सूद ने की पीएम मोदी की तारीफ
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने पीएम मोदी के इस बयान को वीडियो सहित साझा करते हुए एक्स पर लिखा है कि, केवल एक शब्द, सभी भारतीयों के लिए गर्व का पल, #G20Bharat2023। आपको बता दें कि, इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने भी G-20 को लेकर एक्स पर बयान जारी करते हुए लिखा था कि, भारत की G-20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई।