वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले एश्टन एगर चोट के कारण वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए। एश्टन एगर वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। लेकिन चोट के कारण बाहर होना पड़ा। एश्टन एगर की जगह मार्नस लबुशेन को टीम में शामिल किया गया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चोटिल हुए थे एश्टन एगर
इससे पहले अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में एश्टन एगर चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह मार्नस लबुशेन को शामिल किया गया। हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि भारत के खिलाफ सीरीज तक एश्टन एगर फिट हो जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, एश्टन एगर मार्श कप में खेलने की तैयारी कर रहे थे। वह तकरीबन चोट से उबर चुके थे। लेकिन एक बार उन्हें चोट के कारण मैदान से दूर होना पड़ा। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
23 नवंबर को खेला जाएगा सीरीज का पहला मुकाबला
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला त्रिवेन्द्रम में 26 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके बाद चौथा टी20 मुकाबला 1 दिसंबर को नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाना है। वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।
Read More: Team India को लगा जोर का झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार खिलाड़ी का खेलना मुश्किल