मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर मंथन तेज कर दिया है। खबर है कि भाजपा ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 35 और प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए। प्रत्याशियों की यह दूसरी लिस्ट होगी, जिसे जल्द जारी किया जा सकता है।
केंद्रीय चुनाव समिति ने किया मंथन
बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बुलाई गई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर मंथन हुआ। भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे।
सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान 40 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई। व्यापक विचार-विमर्श के बाद दूसरी सूची के 35 प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है। पार्टी इन उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र कर सकती है।
39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट हो चुकी जारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बैठक में शामिल हुए। बताते चलें, पिछले महीने भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा फिर से अपनी वापसी के प्रति आशान्वित है।
Read More: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट