H

इस विधानसभा से कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें, पूर्व विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

By: Ramakant Shukla | Created At: 03 November 2023 07:56 AM


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से बगावत करके इंदौर के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। नतीजतन कुल 2.82 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। महू से कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया है। शुक्ला पहले भाजपा में चले गए थे, लेकिन उन्होंने प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में 23 सितंबर को कांग्रेस में वापसी की थी।

banner
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से बगावत करके इंदौर के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। नतीजतन कुल 2.82 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। महू से कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया है। शुक्ला पहले भाजपा में चले गए थे, लेकिन उन्होंने प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में 23 सितंबर को कांग्रेस में वापसी की थी।

पूर्व विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का गुरूवार को आखिरी दिन था, लेकिन 29 अक्टूबर को महू से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने वाले दरबार ने कदम पीछे नहीं खींचे और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा कर दी।

Read More: अंतिम दिन 350 से अधिक नामांकन वापस, अब विधायक बनने की रेस में 2500 प्रत्याशी