H

रात में लगी प्यास, पानी समझ पी लिया तेजाब, 6 साल के मासूम बच्चे की मौत

By: Sanjay Purohit | Created At: 16 May 2024 06:22 AM


मध्य प्रदेश के बाणगंगा में पानी समझकर तेजाब पीने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. आठ दिन पहले बच्चे ने धोखे से तेजाब पिया

bannerAds Img
इंदौर के बाणगंगा में 6 साल के मासूम ने पानी समझकर तेजाब पी लिया. इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मासूम घर का इकलौता लड़का था. बेटे की मौत से मां-बाप का बुरा हाल है. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक बेटे के मां-बाप से घटना के बारे में पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस ने मासूम की मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, तेजाब पीने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. करीब 8 दिन तक बच्चे का इलाज चला, इसी बीच उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को घटना को जानकारी दी गई. जिस बोतल से बच्चे ने पानी समझकर तेजाब पिया था उसे परिजनों ने फेरी वाले से घटना वाले दिन ही खरीदा था.

दाल बाटी खाकर बिना पानी पिये सोया

बाणगंगा निवासी कैलाश अहिरवार के 6 साल के बेटे माखन की तेजाब पीने से मौत हो गई. पुलिस को घटना के बारे में जानकारी देते हुए कैलाश ने बताया कि घटना वाले दिन उसके घर में दाल बाटी बनी थी. सभी ने मिलकर खाना खाया था. माखन ने खाना खाने के बाद पानी नहीं पिया था. वह पानी पिये बगैर ही सो गया था. रात में उसे जब प्यास लगी तो उसने पानी मांगा. कैलाश ने माखन को पानी दिया और वह उसे पीकर अपनी मां के पास जाकर सो गया. रात में उसे फिर से प्यास लगी और अपनी मां से पानी मांगा. उसे फिर से पानी दिया, जिसे पीकर वह फिर सो गया.