H

कल राहुल गांधी थर-थर कांप रहे थे, मम्मी-मम्मी कर रहे थे - गौरव भाटिया

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 May 2024 02:37 PM


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, अमेठी जाने की राहुल गांधी की हिम्मत नहीं थी, राहुल गांधी अपरिपक्व पार्ट टाइम बालक हैं।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। देशभर में 7 चरणों में चुनावों को आयोजित किया जाना है, इसमें से दो चरणों को लेकर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इसी को लेकर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत के साथ जुटी हुई हैं। सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों में जुबानी जंग का दौर जारी है।

कल राहुल गांधी थर-थर कांप रहे थे

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज लखनऊ भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के साथ ही विपक्ष पर जम कर निशाना साधा है। गौरव भाटिया ने कहा शहजादे डरकर भाग रहे हैं , कल राहुल गांधी थर-थर कांप रहे थे, राहुल गांधी मम्मी-मम्मी कर रहे थे ।

अमेठी जाने की राहुल की हिम्मत नहीं थी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आगे कहा कि, अमेठी जाने की राहुल की हिम्मत नहीं थी, राहुल अपरिपक्व पार्ट टाइम बालक हैं, राहुल गांधी रायबरेली व वायनाड दोनों हारेंगे। साथ ही गौरव भाटिया ने भारतीय जनता पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि, इस लोकसभा चुनाव में भाजपा की यूपी में 80 की 80 सीट आएगी ।

गौरव भाटिया का कांग्रेस पर तंज

आगे गौरव भाटिया ने अपने बयान में आगे कहा कि, विपक्ष उत्तर प्रदेश में शून्य सीटों पर सीमित जाएगा लोग कहते हैं धारा 370 हटा कर दिखाओ, हटा दिया आप लोग कहते हैं कि, धारा 370 क्यों हटा दिया लोग कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे हमने तारीख भी बताई और मंदिर भी वही बनाया लेकिन लोग आ नहीं पाए ।