H

22 सितंबर को Noida में बंद रहेंगे सभी स्कूल, शहर में लगी धारा 144, जानें क्या है वजह

By: payal trivedi | Created At: 18 September 2023 12:06 PM


उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले (Noida) में जिलाधिकारी ने 22 सितंबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है। यह कदम जिले में होने वाली मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन को लेकर उठाया गया है।

bannerAds Img
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले (Noida) में जिलाधिकारी ने 22 सितंबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है। यह कदम जिले में होने वाली मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन को लेकर उठाया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लिया गया फैसला

जिला विद्यालयी निरीक्षक ने बताया कि रूट डायवर्जन और सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए 21 सितंबर दोपहर दो बजे के बाद और 22 सितंबर को पूरे दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 और मोटो जीपी भारत 22 सितंबर से शुरू होगी।

सभी तरह के स्कूल रहेंगे बंद

आदेश के अनुसार, 12वीं तक सभी तरह के स्कूल बंद (Noida) रहेंगे। सरकारी, निजी स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वो इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने का कष्ट करें।

नोएडा में लगाई धारा-144

नोएडा पुलिस ने शनिवार से गौतमबुद्ध नगर जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत पांच या पांच से अधिक लोगों के जमावड़े, धार्मिक, राजनीतिक जुलूसों और सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस का यह आदेश 15 सितंबर को खत्म हुए प्रतिबंधों के बाद आया है।