MP NEWS: ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हैक...
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 September 2023 11:56 AM
केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबर सामने आई है।

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता व केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक पेज हैक हुआ है। वहीं इसकी रिकवरी के प्रयास किए जा रहे है।
सिंधिया का फेसबुक पेज दूसरी बार हैक हुआ है
आपको बता दें कि, केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक पेज दूसरी बार हैक हुआ है। इसके पहले सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद फेसबुक पेज हैक हुआ था। हैकर ने उनके कांग्रेस के समय के पुराने वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर अपलोड कर दिए थे।
पेज को फिर से रिकवर किया गया था
वहीं बाद में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोशल मीडिया टीम को इस घटना की भनक लगी तब सिंधिया के तमाम पुराने वीडियो को तुरंत डिलीट कर पेज को फिर से रिकवर किया गया था। वहीं अब एक बार फिर हैकर ने केंद्रीय मंत्री का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया है।