भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सराफा के नाइट कल्चर की तुलना वर्तमान के नाइट कल्चर से की है। कैलाश विजयवर्गी ने गुरुवार रात को सोशल मीडिया के साथ सराफा चौपाटी पर बातचीत की। इस दौरान दिया गया उनका एक बयान वायरल हो रहा है। वहीं उनके इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है।
क्या कहा कैलाश विजयवर्गीय ने?
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "नशे के जो शौकीन लोग हैं, मैं उनसे कहता हूं घर में पीयो। कमरे के अंदर पीयो। चौराहे पर मत झूमो। ये इंदौर की प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई बात है।" इसके अलावा उन्होंने नाइट कल्चर का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं नाइट कल्चर नहीं था, लेकिन हमारे यहां नाइट कल्चर (सराफा वाला ) था। मैं 67 साल का हूं और बचपन से देख रहा हूं सराफा के नाइट कल्चर में लोग परिवार सहित आते हैं और जमकर खाते हैं।
कांग्रेस ने दर्ज कराई आपत्ति
वहीं कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय बड़े नेता हैं और उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। अगर वह इस तरह का बयान दे रहे हैं तो वह स्पष्ट करें कि वह क्या कहना चाहते हैं कि लोग घर पर बैठकर शराब पिएं।
लोग खड़े कर रहे ये सवाल
कैलाश विजयवर्गीय का ये बयान चर्चा का विषय इसलिए भी बन गया है क्योंकि इंदौर को नशा मुक्त करने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों एक बड़ी रैली का आयोजन भी किया था। जिसमें विजयवर्गीय ने लोगों को संदेश दिया था कि वह नशे से दूर रहें। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि जब विजयवर्गीय ने नशे से दूर रहने और इंदौर-1 से नशा बेचने वालों को बाहर करने की बात की वहीं अब घर पर बैठकर पीने की सलाह दी है। वहीं अब लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कैलाश विजयवर्गीय कहना क्या चाहते हैं।
Read More: चुनाव से पहले पुलिसकर्मी ने की खुद को जलाने की कोशिश, बीजेपी प्रत्याशी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप