CG NEWS : Mumbai के Flat से Air Hostess का शव बरामद, शव मिलने से सनसनी, हत्या की जताई आशंका
By: Shivani Hasti | Created At: 04 September 2023 12:24 PM
CG NEWS : रायपुर। इंडियन एयरलाइंस में कार्यरत छत्तीसगढ़ के रायपुर की एयर हाेस्टेस की मुंबई में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतका का नाम 23 वर्षीय रुपल ओगरे बताया जा रहा है। वह रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि, मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्प्लेक्स के फ्लैट में एयर हाेस्टेस की लाश मिली है। प्राथमिक जांच के अनुसार एयर हाेस्टेस की गला काटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।