H

CG NEWS : कोरबा पुलिस ने लोगो के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, पुलिस ने गुम और चोरी हुए मोबाइलों को लौटाया, करीब 21 लाख के 201 मोबाइल को

By: Shivani Hasti | Created At: 29 March 2024 07:48 AM


bannerAds Img
गयानाथ मौर्य कोरबा CG NEWS : कोरबा जिले के अलग अलग क्षेत्रों में रहने वाले उन 201 लोगों में खुशी का महौल देखा जा रहा है,जिनके मोबाईल या तो गुम हो गए थे,या फिर चोरी हो गए थे। शिकायत आने के बाद मोबाईल को खोजने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया,यही वजह है,कि सारे मोबाईल रिकव्हर हो गए जिसके बाद गुरुवार को एक कार्यक्रम के जरिए एसपी ने सभी मोबाईल धारकों को उनके मोबाईल लौटा दिए। पुलिस ने बताया,कि सात अलग अलग राज्यों से मोबाईलों को खोजा गया है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि काफी लंबे समय से गुम हुए मोबाइल की रिकवरी के लिए प्रयास किया जा रहा था जहां साइबर सेल के द्वारा तीन सदस्य टीम बनाकर 201 मोबाइल बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग 21 लाख बताई जा रही है।

Read More: CG NEWS : शराब के शौकीनों की जेब पर बढ़ेगा बोझ !सरकार शराब से वसूलेगी मोदी की गारंटी, अब विकास के लिए लगेगा 10 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर टैक्स....

लगातार है बाजारों और सार्वजनिक स्थानों से मोबाइल की चोरी और गुम होने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी जहां शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से मोबाइल को बरामद कर मोबाइल मालिक को वापस दिया गया है। मोबाइल छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्य में भी चला गया था उड़ीसा, झारखंड, नागपुर के अलावा अन्य राज्यों में घूम हुए मोबाइल मिले हैं जीने कोरियर के माध्यम से अन्य राज्यों से मंगाया गया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा एक ऑनलाइन साइट जारी किया गया है सीईआईआर करके ऑनलाइन है जिसका एक टीम गठन किया गया है कभी भी मोबाइल चोरी या गम होती है तो इस वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं जहां अन्य राज्यों में भी होने पर मिलने पर संपर्क किया जाता है।201 लोगों को मोबाइल मिलने के बाद सभी के चेहरे में मुस्कान देखने को मिला और कोरबा पुलिस टीम को थैंक यू कह कर धन्यवाद दिया।