Rajasthan News: भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल का विरोध जारी, नाराज पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में हाईकमान से की ये मांग
सुजानगढ़ सीट से संतोष मेघवाल (Rajasthan News) को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। टिकट की घोषणा होते ही दो प्रदेश उपाध्यक्षों ने इस्तीफे सौंप बगावत कर दी थी।
Jaipur: सुजानगढ़ सीट से संतोष मेघवाल (Rajasthan News) को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। टिकट की घोषणा होते ही दो प्रदेश उपाध्यक्षों ने इस्तीफे सौंप बगावत कर दी थी। रविवार की शाम एक तरफ शहर की स्टेशन रोड़ पर सेन मंदिर में नामांकन को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था।
हाईकमान से की ये मांग
वहीं दूसरी ओर सालासर रोड़ पर पार्टी के नाराज पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। बैठक में संतोष मेघवाल को टिकट दिए जाने से नाराज लोगों ने उनके कांग्रेसी बैकग्राउंड का होने और कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए हाईकमान से टिकट बदलने तक की मांग रख दी।
बैठक में ये नेता हुए शामिल
बैठक को पूर्व मंडल (Rajasthan News) अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, नगर परिषद उपनेता प्रतिपक्ष रिछपाल बिजारनिया, मनीष दाधीच, महावीर सिंह परावा, नौरंग सीलू, बुद्धिप्रकाश सोनी ने संबोधित किया। असंतुष्टों की बैठक में अंजनी कुमार रांकावत, विजयपाल चाहर, प्रह्लाद जाखड़, सांवरमल पुजारी, कुंदनमल पूनिया, मनोज ढाका, मदन भारी, इमरान खान, मदन गुलेरिया, जगदीश सेवदा, हीरालाल पुजारी, अमित मौसूण, नवरत्न पुरोहित, रामनिवास बुगालिया, भंवर सिंह, बजरंग सिंह, नारायण प्रजापत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।