H

MP Election: छिंदवाड़ा सीट से हारेंगे कमलनाथ- प्रहलाद सिंह पटेल

By: Richa Gupta | Created At: 18 November 2023 09:57 AM


केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव का विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करना "वंशवाद की राजनीति" के खिलाफ "विद्रोह का सबसे बड़ा उदाहरण" है।

banner
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव का विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करना "वंशवाद की राजनीति" के खिलाफ "विद्रोह का सबसे बड़ा उदाहरण" है। प्रहलाद सिंह पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "छिंदवाड़ा जिले में एक शाहपुरा गांव है जहां बीजेपी के लिए शून्य वोट हुआ करते थे। अब, उस गांव ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। यह वंशवाद की राजनीति के खिलाफ विद्रोह है।"

वंशवाद की राजनीति से मुक्ति का निर्णय ले लिया

बता दें कि, कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके बेटे, नकुल कमलनाथ, छिंदवाड़ा से लोकसभा सांसद हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा ने वंशवाद की राजनीति से मुक्ति का निर्णय ले लिया है। प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, ''छिंदवाड़ा वंशवाद की राजनीति से आहत है और अब उसने बदलाव का फैसला कर लिया है। मैं बार-बार कहता था कि कमलनाथ चुनाव हार जाएंगे। तब मुझे नहीं पता था कि लोग उस गांव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बगावत का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता कि पूर्व मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव में एक भी वोट नहीं पड़ा।''

मुझे सही विकल्प चुनने के लिए लोगों पर भरोसा

शुक्रवार को हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, कमलनाथ ने कहा, "मुझे सही विकल्प चुनने के लिए लोगों पर भरोसा है। मुझे जनता पर भरोसा है कि वह सच्चाई का साथ देगी।

मतदान का रिकॉर्ड टूटा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुक्रवार को हो गया है। विधानसभा चुनावो में आज हुए मतदान में पिछले 2018 के विधानसभा चुनावो के मतदान का रिकॉर्ड टूटा आज मप्र में बंपर मतदान हुआ। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र में सभी 230 विधानसभा सीटो में कुल 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है । जबकि पिछले 2018 के चुनावो में सभी 230 विधानसभा चुनावो में कुल 75.63 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 90 फीसदी मतदान प्रदेश की रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा में हुआ है वहीं आदिवासी बाहुल्य बालाघाट जिले की सभी विधानसभाओं में 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा में 84 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। इन तीनो विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे तक ही मतदान हुआ था।