H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

लॉन्च हुई Apple की iPhone 15 Series,महंगा नहीं, कम दाम पर मिलेगा आईफोन; यहां से खरीद सकते हैं सस्ता

By: payal trivedi | Created At: 13 September 2023 12:58 PM


क्या आप जानते हैं आप ब्रांड न्यू आईफोन मॉडल को कम कीमत (iPhone 15 Series) पर भी खरीद सकते हैं। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे। दरअसल, कई ऐसे देश हैं, जहां भारत से कम कीमत पर आईफोन मॉडल की खरीदारी की जा सकती है।

banner
Tech: क्या आप जानते हैं आप ब्रांड न्यू आईफोन मॉडल को कम कीमत (iPhone 15 Series) पर भी खरीद सकते हैं। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे। दरअसल, कई ऐसे देश हैं, जहां भारत से कम कीमत पर आईफोन मॉडल की खरीदारी की जा सकती है।

एपल ने चार नए आईफोन मॉडल किए पेश

एपल ने 12 सितंबर यानी कल रात हुए अपने मेगा इवेंट (Apple Wonderlust Event 2023) में नई आईफोन सीरीज (iPhone 15 Series) को पेश कर दिया है। नई सीरीज में एपल ने चार नए आईफोन मॉडल पेश किए हैं। इसके साथ ही सीरीज के सभी मॉडल की कीमत भी जारी कर दी गई है।

भारत में कितनी है Apple iPhone 15 Series की कीमत

Apple iPhone 15 Series की कीमत भारत में 79,900 से शुरू होकर 1,99,900 रुपये तक जाती है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। वहीं दूसरी ओर, iPhone 15 Pro को चार स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं। iPhone 15 Pro Max को तीन स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

iPhone 15

- 128GB: ₹79,900 - 256GB: ₹89,900 - 512GB: ₹1,09,900

• iPhone 15 Plus

- 128GB: ₹89,900 - 256GB: ₹99,900 - 512GB: ₹1,19,900

• iPhone 15 Pro

- 128GB: ₹1,34,900 - 256GB: ₹1,44,900 - 512GB: ₹1,64,900 - 1TB: ₹1,84,900

• iPhone 15 Pro Max

- 256GB: ₹1,59,900 - 512GB: ₹1,79,900 - 1TB: ₹1,99,900

भारत से कम कीमत पर यहां मिलेगा आईफोन

आईफोन की कीमत के मामले में भारत तुर्की और ब्राजिल के बाद दुनिया का तीसरा सबसे महंगा देश है। यानी बहुत से ऐसे देश हैं जहां से आप आईफोन सस्ता खरीद सकते हैं। iPhone 14 की ही बात करें तो अमेरिका, जापान, हॉन्गकॉन्ग और साउथ कोरिया जैसे देशों में आईफोन भारत से कम कीमत पर बिकता है। iPhone 15 Series की बात करें तो यूएई और थाईलैंड में नए आईफोन मॉडल को कम खर्च में पा सकते हैं।