H

UGC के ड्राफ्ट पर भड़के कमल नाथ, कहा- आरक्षण समाप्त करने की है साजिश

By: Sanjay Purohit | Created At: 29 January 2024 09:47 AM


यूजीसी के ड्राफ्ट को लेकर कमल नाथ ने भाजपा पर हमला बोला है। भाजपा पर आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

bannerAds Img

यूजीसी के ड्राफ्ट को लेकर बबाल

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा योग्य उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में अनारक्षित सीटों को आरक्षित श्रेणी में रखे जाने को लेकर तैयार ड्राफ्ट पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है और सरकार पर आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने आरोप लगाया है। कमल नाथ का कहना है कि 'ड्राफ्ट में कहा गया है कि अगर उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते तो आरक्षित सीटों को अनारक्षित कर दिया जाए। यह आरक्षण समाप्त करने की स्पष्ट साजिश है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा जब भारतीय जनता पार्टी समाज के कमजोर तबके से आरक्षण छीनना चाहती है। इससे पहले मध्य प्रदेश में मेरी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था जिसे भाजपा की सरकार ने षड्यंत्र पूर्वक समाप्त हो जाने दिया।'