H

नकुलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के बयान पर किया पलटवार, कहा- कलेक्टर बैठाने से जिला नहीं बन जाता

By: Ramakant Shukla | Created At: 02 November 2023 09:49 AM


एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उईके के द्वारा पांढुर्णा में पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ की बैंड बजाने का जो बयान दिया था, उसको लेकर सांसद नकुलनाथ ने पांढुर्णा के तिगांव में आयोजित जनसभा में बुधवार को पलटवार किया। नकुल ने कहा कि चुनाव में जनता भाजपा केंडिडेट की बैंड बजाएगी और उन्हें पांढुर्णा से हमेशा के लिए विदा कर देगी।

banner
कमलनाथ और नकुलनाथ की बैंड बजाने का जो बयान दिया था, उसको लेकर सांसद नकुलनाथ ने पांढुर्णा के तिगांव में आयोजित जनसभा में बुधवार को पलटवार किया। नकुल ने कहा कि चुनाव में जनता भाजपा केंडिडेट की बैंड बजाएगी और उन्हें पांढुर्णा से हमेशा के लिए विदा कर देगी। नकुलनाथ ने पांढुर्णा को जिला बनाने को लेकर एक बयान दिया, उनका कहना था कि पांढुर्णा को जिला बनाने का मैं स्वागत करता हूं, लेकिन आचार संहिता के एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की और कलेक्टर एसपी को नियुक्त कर दिया, इससे जिला नहीं बन जाता है, पांढुर्णा में हम सरकार आने पर फंड दिलाएंगे।

एक दिन पहले सामने आया था बीजेपी केंडिडेट का बयान

दरअसल एक दिन पहले भाजपा केंडिडेट का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पर तीखा हमला करते हुए पांढुर्णा को जिला बनाने से रोकने का आरोप लगाते हुए बैंड बजाने की बात कही थी इसी को लेकर आज नकुलनाथ ने उन पर हमला बोला है। फिलहाल पांढुर्णा को जिला बनाने को लेकर दोनों के बीच जुबानी हमले तेज हो गए है।