रायपुर - Municipal corporation failed to prevent diseases, रायपुर नगर निगम के चार दर्जन से ज्यादा टीमें घर-घर जाकर डेंगू की सफाई के लिए जमा पानी साफ करवा रही हैं, लेकिन निगम का अमला शहर में खुले में बारिश के जमा पानी को रोक नहीं पा रहे है। जगह-जगह जमा पानी में भारी मात्रा में मच्छर के लार्वा नजर आ रहे हैं। शहर में डेंगू के मरीजों की प्रकोप लगातार बड़ रहे है। डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियों को रोकने में रायपुर नगर निगम पूरी तरह नाकाम साबित दिखाई दे रहे है। जानकारी के अनुसार निगम के पास मात्र दो बड़ी फागिंग मशीन है शहर में फागिंग ना होने की वजह से कई क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। निगम के अव्यवस्था पर कई पार्षद अपना नाराजगी कर विरोध जाता चुके है। लगातार वृद्धि हो रही है डेंगू, मलेरिया की निगम के पास दो बड़ी फॉगिंग मशीनों में एक मशीन है 2 साल से खराब पड़ी है।
Read More: CG NEWS : दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार,एक ही परिवार के चार लोगों की मौत